We’ve updated our Terms of Use to reflect our new entity name and address. You can review the changes here.
We’ve updated our Terms of Use. You can review the changes here.

ALL THE EMOTIONS I'M GOING THROUGH

by Rudraksh ASV

/
1.
Loaded 47 03:20
फटे लेके पैसा, चाहे baby cure हरकतें ऐसे, लगे baby sure नहीं रखें दम, तब भी करना है war घोर के पी जाते है नेकी को (नेकी) हराने का दम ना एक भी को पर ऊंचा हमेशा से ego वैसे देखे सपने करोड़ों के ही लेकिन ना औकात, पता है G को (G को) मेरे जैसा कोई नहीं है मेरे जैसा कोई नहीं है हां हां बकने से मिलता है क्या तेरे जैसा कोई नहीं है । (सच में) Chill रखो मामला, तो होते खराब Bad boy branded, यह कैसा दबाव बने मियां मिट्ठू, सभी जाने हैं स्वभाव रखे जो भरम, दिमाग का अभाव कहने को शेर, पर अकेला क्या तू असली ना जो, लगे ढेला सा तू छापने में मस्त, नवेला सपूत Socially ill, short range bluetooth Aahh , Mature नहीं तू चाहिए थोड़ा fame तो ना खुद पे काबू ढोल पीटे दुनिया में तेवर है मेरा और पेपर पे लिखते है जैसे हो गू (जैसे हो, जैसे हो) Ohh, थोड़ा ढीला सा तू Matter का चक्कर, कबीला ही गुम अपने को कहते, यह level से ऊपर और दुर्बल है इतने की कोई न पूछ (कोई ना) दुखी करा के यह होते है खुश असल में यह, बत्ती के fuse कहते अवल, ना होता महसूस महंगे पटाखे, जो हो जाते फूस। Matter, Matter, Matter जो तू चाहेगा Hater, Hater, Hater जो बन जायेगा बहकर, बहकर, बहकर ना कुछ पाएगा छित्तर जो पड़ेगे, बंदा तू भी better हो जाएगा Matter, Matter, Matter जो तू चाहेगा Hater, Hater, Hater जो बन जायेगा बहकर, बहकर, बहकर ना कुछ पाएगा छित्तर जो पड़ेगे, बंदा तू भी better हो जाएगा। Better करू इन्हें, Battle करें फिर leather पड़े, शब्द Matter करें कौन किस पे है भारी, यहाँ शब्दों की मार में Judge ना करो तुम, हम लिखते कमाल बे तू Better नहीं बेटा, जा खा ले बादाम शब्द Rocket बना दू , मैं अब्दुल कलाम Spider के जाले सा, मेरा बझाव South indian मैं Hero, एक मुक्के में घाव भक भक मारू मुंह पर, नाचे चाँद सितारे सर पर मुँह में खून लिया, या पान लिया रगड़े जाओगे, खर खर (खर खर) मुझको होती इनकी चिंता लगते मुर्दे ये ना ज़िंदा , कितने होंगे ये शर्मिंदा पिटते मुझसे ता ता धिन धा (धिन धा, धिन धा) औकात चवन्नी वाली, इनको चाहिए 47 हम हैं Loaded 47, Rappers ठोके 47 Judo, karate से करते हम बातें जज़्बाते संभाले, हम करने नहीं आते ख़िलाफ़त ये करें, तो फाँसी लगा दे हम कातिल जमाने से, Flow बरसा दें खुद को update, time time से दहशत फैला दें, Rhyme, Crime से धर्म Hip - Hop बने, कर्म लिखावट ये मरने को Rappers, यहाँ खुद देते दावत हैं बाज़ीगर मैं, आजा बाज़ी लगा ले तू मुँह की तू खायेगा, सूखी डकार ले तू Sujack boy, इन सालो से बेहतर है डरता यह मुझसे, न करते अब Matter है , भाई। Matter, Matter, Matter जो तू चाहेगा Hater, Hater, Hater जो बन जायेगा बहकर, बहकर, बहकर ना कुछ पाएगा छित्तर जो पड़ेगे, बंदा तू भी better हो जाएगा Matter, Matter, Matter जो तू चाहेगा Hater, Hater, Hater जो बन जायेगा बहकर, बहकर, बहकर ना कुछ पाएगा छित्तर जो पड़ेगे, बंदा तू भी better हो जाएगा। Matter हो जाएगा Hater खो जाएगा This is रुद्राक्ष boy बहकर ना कुछ पाएगा Sujack छित्तर जो पड़ेगे, बंदा तू भी better हो जाएगा। (Ahh)
2.
पाया सबकुछ, जो भी पाया वो तुझसे ही था चाहत मेरी कि तुम कभी दुखी ना होना लिया वादा कि कुछ भी बड़ा ना वतन से रखूं ख्वाहिशें कि तारों सा जहान यह चमके। सबको मिलें खुशियां, दिल में सबके सपने रूठे ना कोई भी, संग में रहते हैं यह अपने लगे ना बुरा कभी, हौसलों को हम संभाले भूखा ना कोई हो, सबको मिल जाए निवाले। अच्छा भविष्य हो, मेरे इस प्यारे वतन का सींचा है खून से, आजादी हक है जन का मिटेगा प्रेम ना यह इश्क ही अपनी तो दवा है देश के खातिर हमने, कर दिया जीवन हवाले। आंखें ना करना नम, जो ना वापस आऊंगा मैं शहीदों में हो मेरा नाम, इससे बढ़कर क्या है भारत माता की अस्मत की खातिर जो भी हुआ है बस बढ़ता रहे हिंदुस्तान इतनी सी दुआ है। हिंदुस्तान बस बढ़ता रहे..... कभी मिटेगा ना, प्यार इस ख्वाब से कभी मिटेगा ना, प्यार इस देश से जान मैं दूंगा, पर देश दूंगा मैं नहीं शान के खातिर, ईमान ना हम बेचते। कभी मिटेगा ना, प्यार इस ख्वाब से कभी मिटेगा ना, प्यार इस देश से जान मैं दूंगा, पर देश दूंगा मैं नहीं शान के खातिर, ईमान ना हम बेचते। चढ़ा खुमार वो है, प्यार इस देश से रंगों का मेला और त्यौहार इस देश से जीवन का सार और बाहर इस देश से मेरा यह रुतबा और संसार इस देश से। मिलते हैं लोग बोली भाषा अलग भेष में मिलते हैं लोग दिल से खास मेरे देश में ममता का मंदिर और दुलार मेरे देश में मेरे सपनों का घर और यार मेरे देश में। प्यार मेरे देश में। मैंने किया था वादा तुझसे मां, मैं भूला नहीं हूं आया नहीं मैं वापस, इसके लिए माफी दे तू खुशी में रहना तुम, कोसना ना मुझको ऐसे तेरे बेटे ने दिया है जीवन, इस माटी के हक से। चुकाया कर्ज मैंने, अपने इस धरती मां का फौजी का जीवन भी, करता अपने देश से वादा लगे गांव में मेले खेतों में, फसल लहराए दुश्मन अपने मंसूबों में, कभी भी जीत ना पाए। इसके लिए थोड़ा दूर हूं, पर अच्छा हूं मैं सिखाया तूने जो, उसी से ऐसा बन सका मैं रुतबा तो मिल जाता, पर गर्व ना मिलता मुझको ऐसे सांसे निकलती तब भी, खुशियों में मेरा चेहरा है। दुश्मन को रोक पाए, इस बात से यह मन इठलाए आंखों को मिले हैं सुकून, तिरंगा जब लहराए हट जाता दर्द भी और हट जाती, जो भी चिंता है सारी खुशियों से ऊपर मेरे लिए, मेरी भारत मां है। भारत मां है मेरे लिए मेरी भारत मां है भारत मां भारत मां कभी मिटेगा ना, प्यार इस ख्वाब से कभी मिटेगा ना, प्यार इस देश से जान मैं दूंगा, पर देश दूंगा मैं नहीं शान के खातिर, ईमान ना हम बेचते। कभी मिटेगा ना, प्यार इस ख्वाब से कभी मिटेगा ना, प्यार इस देश से जान मैं दूंगा, पर देश दूंगा मैं नहीं शान के खातिर, ईमान ना हम बेचते। चढ़ा खुमार वो है, प्यार इस देश से रंगों का मेला और त्यौहार इस देश से जीवन का सार और बाहर इस देश से मेरा यह रुतबा और संसार इस देश से। मिलते हैं लोग बोली भाषा अलग भेष में मिलते हैं लोग दिल से खास मेरे देश में ममता का मंदिर और दुलार मेरे देश में मेरे सपनों का घर और यार मेरे देश में। हैं प्यार मेरे देश में।
3.
करें कोई ना किसी की परवाह जीता नहीं तो कोई ना तेरा यहां लगी होड़ तो इस दौड़ में तू दौड़ ले अपने को कोसके आखिर मिलेगा क्या? मैंने सोचा नहीं था, समय यूं बदल जायेगा मेरा दर्द भी मुझसे ऐसे ना संभल पाएगा अपने को करूं तैयार, अगली बार मेरी बारी मेरे बारी में ही टूटना था अमल कायदा। कभी सोचता हूं छोड़ दू , खत्म करूं भरम कभी रोकता हूं खुद को, सपनो को करके जतन मैं मांगता हूं आस, छोटी-छोटी खुशियों की नहीं बनना greatest , नहीं पाना कोई रतन। क्या होता है झूठ, क्या होता है सच अपने से डरूं , जब भी आती समझ लगे गलत मैं हूं, किस्मत मेरी अलग किसी काम का नहीं, गया हूं मैं भटक। जब लोग पूछते, खुद पे आती शर्म मैं छलनी सा जो, नहीं दिखाता जख्म बड़ी कोशिशें करूं कि फरक नहीं पड़ता पर क्या करूंगा, जब आगे हो ना रकम। क्या करूंगा क्या करूंगा जब होगा ना रकम, हां क्या करूंगा हुआ मैं अकेला, नहीं दिखता कोई मुझे हुआ मैं अकेला, कर्म की बातें खले हुआ मैं अकेला, तब भी ज़िंदा आस है लड़ते रहेंगे हमेशा, चाहे बढ़े फासले हुआ मैं अकेला, नहीं दिखता कोई मुझे हुआ मैं अकेला, कर्म की बातें खले हुआ मैं अकेला, तब भी ज़िंदा आस है लड़ते रहेंगे हमेशा, चाहे बढ़े फासले हुआ मैं अकेला हूं मैं अकेला हां, हां बनना ना बोझ ऐसे, मुझको बनना है बैसाखी हरदम का दोष, रोष बढ़ता जीवन सादी ख्वाइश तो थी, कि पा लूंगा मैं भी शागिर्द लगते गले यहां, तू सफल हो जो आखिर। रखते जो न कयास, तब भी प्यास भी है टूटे दुनिया के बीच, यह कैसी त्रासदी है हम ही तो है वो लोग, डरते आशिकी से नहीं उम्मीद के गीत, टूटा आदमी मैं। मेरे अपनो का ढोंग करने वाले fake हैं मेरे खुशियों पे खुश होने वाले नेक हैं कहते वादें तो कई, पर कभी नहीं देखते मेरे जीतने की सोच, इनके फूले फेफड़े। मुझे तो नहीं दिखाना, औकात किसी को अपने से मतलब, जज़्बात पे है गौर अल्फाज़ जो कहूं, उसपे नाज़ है मुझे मौसम बदलेगा, झेलेंगे, रुद्राक्ष यह कठोर। हां This is रुद्राक्ष Boy हां, हां हुआ मैं अकेला, नहीं दिखता कोई मुझे हुआ मैं अकेला, कर्म की बातें खले हुआ मैं अकेला, तब भी ज़िंदा आस है लड़ते रहेंगे हमेशा, चाहे बढ़े फासले हुआ मैं अकेला, नहीं दिखता कोई मुझे हुआ मैं अकेला, कर्म की बातें खले हुआ मैं अकेला, तब भी ज़िंदा आस है लड़ते रहेंगे हमेशा, चाहे बढ़े फासले हुआ मैं अकेला हूं मैं अकेला जान, शान रहेगी, तो यह ईमान बढ़ेगा कर्मों के संग जो चले, तो इल्ज़ाम बढ़ेगा मेरे दिल की है खवाइश, कि पहचान भी मिले जीता नहीं, तब भी कोशिशों का मान रहेगा।
4.
Yeah, Yeah , Yeah, Yeah Yeah, Yeah Maine Jo Bhi Kiya Mila Gham Hi Main Haara Nahi Tabh Bhi Hope Kam Hi Main Khela Nahi Kabhi Kabhi Kabhi Rummy Bhook Lagi Toh Bolun Main Oh Mommy Oh Oh Mommy Oh Mommy Oh Mommy Oh Mommy Peth Mein Chuhe Koode Bhookhe Ham Hi Khaane Saare Jo Bhi Bane Saare Yummy Yummy Bas Hota Intezaar Yehi Gham Hi Gham Hi Bhook Lagi Toh Bolun Main Oh Mommy Oh Oh Mommy Oh Mommy Oh Mommy Oh Mommy Khali Hai Baatein Inhe Kabhi Kabhi Inhe Lagta Nahi Main Kavi Kavi Utaaru Fitoor Rhymes Karun Jab Bhi Lekin Abhi Nahi Karunga Kyunki Bhook Lagi Mujhe Bhook Lagi Oh Mommy Oh Mommy Oh Mommy Chalo Record Kar Leta Hoon Main Dummy Dummy Phir Karna Kaam Mujhko Aur Bhi Toh Abhi Abhi Tabh Bhi Awaaz Meri Thodi Si Hai Dabi Dabi Lekin Bataoun Kya Yehi Toh Hai Kami Kami Oh Mommy Oh Mommy Oh Mommy Oh Mommy Oh Mommy Oh Mommy Oh Mommy Oh Mommy Once More Once More Oh Mommy Oh Mommy Oh Mommy Oh Mommy
5.
Hamri Rani 02:21
हमरी रानी हो..... God Damn तुम मुझे छोड़ जाना ही नहीं God Damn मैं बना तेरे तानों का मरीज़ God Damn तुम मेरे लिए गानों का अफ़ीम God Damn क्या तुम्हें मुझपे होता नहीं यकीन अरे! मानो हमरी बात, हमरी पारो हो तुम मेरे खुशियों जज़्बात का R.O हो तुम लगो तुम्हीं मुझे खास, मैं हजारों में गुम मुझमें कांटे कहाँ लगे हैं , हम भी बंदे मासूम मुझे जान लो, ऐसे ना करो मन्ना तेरे यादों में, वरना भर दूंगा पन्ना बनना तेरा मीत सोडिये, नाही अन्ना मैं खाना चाहता तेरे हाथों से, रोटी चन्ना (चन्ना) हमके समझेलू नाही, ताहर दिक्कत का बा हमके घुरेलू ऐसे, हम्मे दिख्खत का बा चलह साथ में हमरे संग, बुलबुल ढाबा तहरा खिला दी, हम चार गो समोसा सादा वैसे हमको मानती तुम परेशानी हो अपने सोच से तो तुम बेगानी हो जो मैंने पढ़ा नहीं, वैसी कहानी हो पर जो भी हो, तब भी तुम हमरी रानी हो..... मारी रानी सो रानी करें मनमानी, हां रानी, रानी तुम्हें जरूरत नहीं, तब भी पास में मिलेंगे अगर हो जाओगी राज़ी, तो फिर Park में मिलेंगे हम छत पे मिलेंगे, और फिर Dark में मिलेंगे मायूसी के यह फूल, Spark से खिलेंगें तेरे हां कहने पे मैं खोलूं Saving Account शादी के लिए हम करेंगे Booking Compound हमें शौक है की हम ले ले, Seven Round बजेंगे शादी में गाने मेरे, DJ का Sound तुम्हें समझाऊं मैं क्या, तुम तो सयानी हो मैं भी जानता हूं कि, तुम भी दिवानी हो तुम्हें बयां कर पाऊं ना, जैसे पानी हो पर जो भी हो, तब भी तुम हमरी रानी हो मारी रानी सो (ए रानी) रानी करें मनमानी हां (सुनह सुनह) (तनी सुनह) मेहरबानी हो, आगमजानी हो, तुम रवानी हो, परेशानी हो, तुम कहानी हो, बड़ी दानी हो, लेकिन करती भी बहुत मनमानी हो अरे! रानी हो तो तुम, मेरी रानी ही रहोगी मेरे खुशियों का तुम, पहचान ही रहोगी मेरे साथ में रहोगी, तो शानी भी रहोगी हमरे आने वाली पीढ़ी की तुम, नानी भी रहोगी क्या.... ई Line काट दियाह तनी......
6.
वाह वाह मुझे पूछना था तुमसे ही वाह वाह मुझे पूछना था तुमसे ही हां हां Let's go मुझे पूछना था तुमसे ही लगे हो गया है Love, जुड़ा तुमसे जी रखा तुझपे नजर, मैंने जबसे ही तबसे कोई और, मुझे दिखे ही नहीं मैंने पूछा नहीं, सोचा आज पूछ भी लूं लगे मुझे तू नगीना, वो भी हू ब हू तेरे यादों में डूबा - डूबा रहता हूं कभी बोला नहीं, आज मैं कहता हूं लगे very very cute, आपकी smile यह (very, very) लगे very very rude, आपकी style यह (very, very) अरे, लगाती हैं call आप mobile पे अच्छे नहीं लगे, Police के file में थोड़ा दूर रहते हम इन कामों से थोड़ा दूर रहते हम pleasing से अरे, अच्छे बंदे, हम अच्छे घर के कोई संबंध नहीं, eve teasing से (ना, ना) थोड़ा focus में मेरा जज़्बात देखिए ऐसे सुनके ना, यूं ही में बात टालिए आप गुस्सा क्यूं होती है हम पे ऐसे थोड़ा घोड़ा समझ के ही, घास डालिए कैसे कहती है मुझे, ऐसा वैसे मेरे दिल के ख्यालों पे ना आग डालिए हम गुणा, जोड़ की सोचते हैं आप feeling पे minus, ना भाग डालिए थोड़ा बुद्धि से लगती हटेली है आप लड़की तो सच में अकेली है थोड़ा time दीजिएगा, regret नहीं होगा बड़ा मज़ा आता, ऐसे ही बकैती में (बक - बक) थोड़ा वक्त लीजिए, मेरी बात मानिए थप्पड़ नहीं मारिएगा, अपना हाथ बांधिए लगती तो आप, मुझे बड़ी है सयानी पहले बयां करें हम, फिर खाक छानिए, क्या.... समझी क्या लगता है नहीं समझी समझी क्या अरे! अरे! , अरे! गुस्सा क्यूं होती है अरे! अरे! गुस्सा क्यूं होती है, आप अरे! अरे!, अरे! Sandal निकाल रही हैं क्या अरे! मारेंगी क्या? मारेंगी क्या? अरे! अरे! , अरे! गुस्सा क्यूं होती है अरे! अरे! गुस्सा क्यूं होती है, आप अरे! अरे!, अरे! Sandal निकाल रही हैं अरे! मारेंगी क्या? मारेंगी क्या? सच में गुस्सा क्यूं होती है गुस्सा क्यूं होती है।
7.
Ego ko dhakka Ego ko dhakka Haan Haan Haan Haan Bhare jo ofaan, leke baitha main kamaan Meri shaktiyaan aisi, jaise lage vardaan Main na banta nadaan, apne baap ko pehchaan Khatam kar de teri paari, jab bhi ho jayenge on Aise waar, ho lachaar, samachaar, pe vichaar Saare dushmano ki listing, processing ko taiyaar Saare loss game mein, aate karta chamatkar Istifa nahi karam se, banta main toh ishtehaar Jab log badalte, toh dete lok chhod Saari duniya kamini, kameeno ki yeh daud Badi galat soch hai, mansikta honi broad Yahan saare hai farebi, sabki baate lagti odd Apne kaam se ho kaam, ilzaam milen sau Apne aan pe jo aaye, mentally hote wrong Jyada pasand na samaaj ko, beta jo tu strong Pehchaan ki jahaan mein, na aadmi koi raw Yehi flaw Jo ki hatt nahi sakta Duniya se dor, tera katt nahi sakta Yeh galti teri jo tu datt nahi sakta Yeh dukh paden, wo bhi batt nahi sakta Yeh soch samachaar, khatak hi sakta Leke beta imaan, tu ooper badh nahi sakta Ab chheenna padega, jo bhi hoga tere haq ka Duniya ka khel de Ego ko dhakka Haan That's right Haan Duniya ka khel de Ego ko dhakka Haan Yeah Yeah Black out Black out Ab khauf kar, yaa raub kar Udne ki khawahish, take off kar Ab chhod de, saare maamle Ek decision toh beta lock kar Ab khauf kar, yaa raub kar Udne ki khawahish, take off kar Ab chhod de, saare maamle Ek decision toh beta lock kar Ab khauf kar, yaa raub kar Udne ki khawahish, take off kar Ab chhod de, saare maamle Ek decision toh beta lock kar Ab khauf kar, yaa raub kar Udne ki khawahish, take off kar Ab chhod de, saare maamle Ek decision toh beta lock kar Haan Duniya ka khel de Ego ko dhakka Haan Duniya ka khel de Ego ko dhakka Haan Chale paisa jo, baatein na karta koi , haan Chale paisa jo, baatein na karta koi , haan Chale paisa jo, baatein na karta koi , haan Harkat ke badle, bas badle mein khoi aas Chale paisa jo, baatein na karta koi , haan Chale paisa jo, baatein na karta koi , haan Chale paisa jo, baatein na karta koi , haan Harkat ke badle, bas badle mein khoi aas
8.
9.
10.
11.
Excuse me , marunga main funky bar Kyunki talent na dikhana jab aap monkey star Mere apne bhi kahe, main nautankibaaz I don't have a reason, kahu dhang ki baat Kya bars karun spit, jab na samjhe log Unpe nikaalu bhadaas, I don't think so Kaise kahu main naya, trying new lingo Zara gaur farmaiye shaq jin jin ko Mujhe keh sakte hai aap, main hu dank memer Likhun socially kitaab, banda frankly par Karun game jab bhi onn, reference so deeper Quality hai meri cheeni, bhaari jaggery par Jab bhi kaam ki ho baat, sochun hasti ka Main ajeeb sa hu pradi, apne basti ka Meri soch thodi aam, safar trasidi ka Tabh bhi chhute na patwaar, mere kasti ka Mujhme bhoot ka vaas, vo bhi sacchi ka Mujhme gudh thodi bhi na hai bacchi ka Gaane saare likhun topic leke touchy sa Nibhata, jo bhi karta, khud se akida Kaam mere lage wack, lekin track pe smash karne ki koshish mein, abhi bhi toh pakka hu Jo bhi karta on the time, rhyme, line hard, mere zone mein, alag main toh jagah lu Jo bhi soch, boojh, khud se, main leta, uspe rehkar adhig , saadgi ki wajah du Mute mode se, main rude banu, loot ke main, dude banke, carrom board wala gaccha du

about

Collection of 2022 singles.

credits

released December 23, 2022

Prod. - Rudraksh ASV
Mix & Master - Rudraksh ASV

license

all rights reserved

tags

about

Rudraksh ASV India

If you are trying to make the way then all the best.....

contact / help

Contact Rudraksh ASV

Streaming and
Download help

Report this album or account

If you like Rudraksh ASV, you may also like: